कानपुर। जिला प्रशासन की बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी, कानपुर शहर में बनाए गए हैं 131 परीक्षा केंद्र।
....... सीसीटीवी की निगरानी में होंगी बोर्ड परीक्षाएं।
इब्ने हसन ज़ैदी\कानपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट 2022 परीक्षा के लिए कानपुर शहर में 131 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। हाईस्कूल में 25326 छात्र एवं 21864 छात्राओ सहित कुल 47190 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। वही इंटरमीडिएट में 23725 छात्र एवं 20923 छात्राओ सहित कुल 44648 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। है। नकल विहीन परीक्षा संपादित कराने के लिए कानपुर नगर के समस्त विद्यालयों में 3623 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है।
जिसकी ऑनलाइन मॉनिटरिंग ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज जवाहर नगर में की जा रही है। शासनादेश के अनुसार परीक्षा केंद्र के 100 मीटर की परिधि में फोटो कॉपी एवं जेरॉक्स मशीन की दुकानें बंद रहेंगी एवं धारा 144 लागू रहेगी.... नकल विहीन बोर्ड परीक्षा को संपादित कराने के लिए कानपुर नगर के 131 परीक्षा केंद्रों की सतत निगरानी के लिए 11 जोनल मजिस्ट्रेट, 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 131 स्टैटिक्स मजिस्ट्रेट, 131 केंद्र व्यवस्थापक एवं 131 सह केंद्र व्यवस्थापक (पर्यवेक्षक) की ड्यूटी लगाई गई है....समस्त 131 परीक्षा केंद्रों में प्रश्न पत्र उत्तर पुस्तिका रखने के लिए स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं। समस्त स्ट्रांग रूम में 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट 131 परीक्षा केंद्रों में निरीक्षण करते हुए यह आदेश दिए गए है...की समस्त परीक्षा केंद्रों के स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी, बच्चों के बैठने की व्यवस्था, परीक्षा कक्ष में पर्याप्त प्रकाश, पेयजल व्यवस्थाये रहेंगी।