Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    बैतूल। हेमंत खंडेलवाल और आमला विधायक के नाम पर हो गया बारंगवाड़ी में12 लाख के निर्माण कार्य का फर्जीवाड़ा।

    रिपोर्ट- शशांक सोनकपुरिया
    • सवाल पूछने पर बताया पूर्व सांसद और आमला विधायक से पूछो रेत कहाँ से आई निर्माण के लिए 

    बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल की आमला जनपद की ग्राम पंचायत बारंगवाड़ी में अनाज भंडारण के लिए भवन निर्माण का कार्य स्वीकृत किया गया था। जिसमे सारा काम ब्लैक की रेत से हो गया जब इसकी जानकारी हमे लगी तो हमारे द्वारा सचिव शंकरलाल यादव से इस संबंध में वर्ज़न लेने के लिए कॉल किया गया तो उनका कहना है कि हमने सारा काम रेत से करवाया है और डस्ट सिर्फ पीछे डालने के लिए लाई गई थी सारा निर्माण रेत से हुआ है और हमने रेत अभिराम यादव से ली है जिसकी रॉयल्टी की जानकारी हमे नही है हमे तो बेहड़ी से रेत लाकर दे रहा है जब हमने सवाल किया कि रेत के टेंडर तो अभी हुए है। 

    आपका निर्माण कार्य अभी शुरू होना था आपने बिना रॉयल्टी रेत कहाँ से खरीदी उस बात को टालते हुए आखिर में मन ही लिए की निर्माण कार्य मे ब्लैक में रेत खरीदना बताया गया जिसकी हमने अपने पास कॉल रिकॉर्डिंग भी की है उसके बाद बात को संभालते हुए सच बात बताई की रेत की रॉयल्टी का तो पता नही पर जिससे रेत खरीदी है वो अभिराम यादव है और पीछे से वो बोलने लगा कि रेत की रॉयल्टी कहाँ की है मेरे पास मैं कहाँ से रेत ला रहा हूं हेमन्त खंडेलवाल और आमला विधायक से पूछ लेना और ज्यादा जानकारी चाहिए तो तू आकर यहाँ जगह पर निर्माण देख ले उसके बाद बात करना अब इसे गुंडागर्दी न कहें तो क्या कहेंगे, इस तरह से बीजेपी के राज में छोटे छोटे भाजपा नेता भी गुंडागर्दी करने पर उतारू हो गए है ।

    इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि आमला जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले जितने भी पंचायत है उसमें कितना भारी भ्रष्टाचार हो रहा होगा यह भी जांच का विषय है  अभी एक मामले ने तूल पकड़ा है कि जनपद पंचायत दानिश खान द्वारा एक नई पूरी 52 निविदाएं हरदा के एक अखबार में लगा दी गई वही दूसरा मामला सामने आ गया जहां 12 लाख 49 हजार निर्माण कार्य जिसमे पता नही कितना भष्टाचार हुआ होगा जब इस भवन निर्माण कार्य के बारे मे सचिव से बात करी लेकिन सचिव के बात करने का रवैया गुंडागर्दी वाला था सचिव की बात से तो ऐसा लग रहा था कि जैसे अगर सामने होते तो शायद वह मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं अब देखना यह है कि गुंडागर्दी करने वाले सचिव पर कार्रवाई होती है या फिर भ्रष्टाचार करता रहेगा सहायक सचिव की बात से लग रहा था कि उसे राजनीतिक संरक्षण बखूबी मिल रहा है जिस तरह पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल व वर्तमान विधायक योगेश पंडाग्रे का नाम लेकर कहा गया कि हमार अमृता कहां चला रहे हैं। 

    आप उन दोनों से पूछ लो इसलिए तो नाम न  छापने की शर्त पर लोगों ने बताया कि कि आमला क्षेत्र में विधायक के करीबी आए दिन गुंडागर्दी करते हैं खाली एक ताजा मामला विधायक के करीबी यमुना यादव स्कूल परिषद में घुसकर दसवीं क्लास मैं पढ़ रहे छात्र का हाथ तोड़ दिया। और  स्कूल की छात्राओं से छात्र के खिलाफ ही शिकायत भी करवा दी नेत्या गिरी का ऐसा नमूना भाजपा राज में ही देखने को मिल रहा है अब इसमें सचिव और रेत सप्लायर पर क्या कार्यवाही होती यह भी देखने वाली बात है ।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.