हरदोई। हज पर जाने हेतु 10 मार्च तक करें आवेदनः-रोहित कुमार सिंह
हरदोई। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रोहित कुमार सिंह ने बताया है कि हज कमेटी आफ इण्डिया द्वारा हज पर जाने हेतु तिथि निर्धारित की गयी है। हज पर जाने वाले इच्छुक आवेदन करने वाले यात्रियों को ऑन-लाईन हज कमेटी ऑफ इण्डिया की बेवसाइट www.hajcommittee.gov.in पर अन्तिम 10 मार्च, 2023 तक भरे जाने के दिशा-निर्देश हज कमेटी ऑफ इण्डिया द्वारा दिये गये है।
उन्होंने बताया है कि इसके लिए केवल ऑनलाईन आवेदन ही स्वीकार किये जायेगे। आफ लाईन आवेदन स्वीकार नहीं होगे। एक कवर में एक परिवार के अधिकतम 04 व न्यूनतम 01 व्यस्क व दो इफेण्ट आवेदन कर सकेगे तथा बिना मरहम श्रेणी की महिलाएं जिनकी आयु आवेदन के समय 45 वर्ष से कम न हो वे महिलाएं अकेले अथवा अधिकतम चार के ग्रुप में आवेदन कर सकती है, उन्हें Ladies without Mehram कैटेगरी में रखा जायेगा। जिन हज आवेदक की आयु 30 अप्रैल, 2023 को 70 वर्ष या उससे अधिक होगी, उन्हें एक सहयोगी के साथ जिसकी आयु 70 वर्ष से कम हो आवेदन की सुविधा है, सहयोगी के रूप में केवल परिवार के एक सदस्य को मान्य है। 70 वर्ष से अधिक आयु का कोई अकेले रिजर्व श्रेणी में आवेदन नहीं कर सकेगा। यदि पति/पत्नी दोनों 70 वर्ष से अधिक है तो अपने साथ 02 सहयोगी ले जा सकते है। हज-2022 में लखनऊ से जाने वाले यात्रियों को रू० 3,88,560 /- व दिल्ली से रू0 3,86,995/- जमा करना पड़ा था। हज-2023 हेतु अभी अन्तिम रूप से कुल खर्च का निर्धारण नहीं हुआ है, केवल दो किस्तों की सूची हज कमेटी आफ इण्डिया द्वारा दी गयी है, जिसमें प्रथम किस्त रू0 81,500/- व द्वितीय किस्त के रूप में रू० 1,70,000/- है। तीसरी व अन्तिम किस्त की सूचना बाद में दी जायेगी। आवेदन में किसी प्रकार की कठिनाई आने पर हज कमेटी आफ इण्डिया, मुम्बई के हेल्पलाईन नम्बर सम्पर्क किया जा सकता है अथवा उ०प्र० राज्य हज समिति, लखनऊ अथवा जिला स्तर पर स्थापित किये गये हज ई-सुविधा केन्द्र/हज फैसिलीटेशन सेन्टर मदरसा हामिदुल मदारिस, पिहानी, मदरसा जामिया सैय्यदुल अबरार, शाहाबाद, मदरसा अलहुदा, कन्हरीपुरवा मदरसा जामे फुरकानिया, काजियाना, सण्डीला एवं मदरसा अशरफुल मदारिस, सिनेमा रोड, हरदोई के मदरसों में स्थापित किये गये है।