Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    हरदोई। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह हुआ सम्पन्न, 874 जोड़ों ने थामा एक-दूसरे का हाथ।

    • यूपी में अब मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से ही होगी गरीब बेटियों की शादी -आबकारी  मंत्री  स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल
    ॐ गणानां त्वा गणपति, हवामहे प्रियानाम त्वा प्रियापति हवामहे निधिपति हवामहे वसोमम आहमजानि गर्भधमा त्वमजासि गर्भधम। 

    ऐसे ही वेद मंत्रोच्चारण के बीच सीएसएन कॉलेज में भव्य मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 874 जोड़े एक-दूजे के हो गए। 802 जोड़ों का विवाह हिंदू रीति से तथा 72 जोड़ों का मुस्लिम धर्म के अनुसार निकाह भी हुआ। 

    स्टेज पर बैठे हुए आबकारी मंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल व अधिकारी गण 

    गायत्री प्रज्ञा पीठ पिहानी के प्रमुख ट्रस्टी अतुल कपूर व एक सैकड़ा से अधिक गायत्री परिजनों ने करा रहे है  सामूहिक विवाह, सीएसन डिग्री कॉलेज के विशाल पंडाल की व्यवस्था गायत्री परिवार पिहानी के परिजन ने देखी। वही मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार निकाह मौलाना करीमुद्दीन ने संपन्न कराया।

    आबकारी मंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल के साथ गायत्री प्रज्ञा पीठ के प्रमुख ट्रस्टी अतुल कपूर व अन्य

    गायत्री प्रज्ञा पीठ के प्रमुख ट्रस्टी अतुल कपूर ने मुख्य अतिथि आबकारी मंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल ,जिला अधिकारी एमपी सिंह ,पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, विधायक मानवेंद्र सिंह मोनू ,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमा वती ,पीके वर्मा ,भाजपा जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्रा समेत कई अधिकारियों से मंच का पूजन करा कर व दीप प्रज्वलित कर सामूहिक विवाह का शुभारंभ  करवाया। पूजन का कार्यक्रम व देख रेख गायत्री परिवार के संजय सिंह ने की। 

    पुजा करते डीएम मंगला प्रसाद सिंह ,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमा वती, भाजपा जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्रा व अन्य  
    • सीएसएन डिग्री कॉलेज परिसर में हुआ कार्यक्रम 

    आबकारी एवं मद्य निषेध राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल ने वर वधुओं को आर्शीवचन देते हुए विभागीय वेबसाइट पर क्लिक कर वधुओं के बैंक खाते में सरकार की ओर से दी जाने वाली 35 हजार रुपए की वैवाहिक सहायता धनराशि ट्रांसफर की। जिला प्रशासन क जिम्मेदारों व उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने वर व वधू को उपहार सौंप। राज्य मंत्री ने कहा अब बेटियां मां बाप के लिए बोझ नहीं हैं, उनकी चिंता समझते हुए प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सामूहिक विवाह योजना का शुभारंभ किया है। 

    शादी के जोड़े मे बैठे दूल्हा दुल्हन 

    जिला अधिकारी एमपी सिंह ने कहा कि इस योजना की वजह से गरीब अभिभावकों को भी अपनी बेटी की शादी धूमधाम से करने का अवसर मिल रहा है। आर्थिक कठिनाइयों की वजह से गरीब परिवारों को अपनी बेटियों की शादी का खर्च उठाने में समस्या होती थी। 

    शादी के जोड़े मे बैठे दूल्हा दुल्हन 

    इस परेशानियों के दृष्टिगत मुख्यमंत्री द्वारा यह योजना चलाई गई, ताकि खुशी व गाजे-बाजे व भव्य आयोजनों के साथ उनकी भी शादी हो सके। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने  कहा कि यह प्रदेश सरकार की अत्यन्त महत्वपूर्ण योजना है। आज इसके माध्यम से एक साथ, एक ही मंडप में बडी संख्या में जोड़ों परिणय सूत्र में बंध रहे है, जिसके हम सभी साक्षी बन रहे है। विवाह संपन्न कराने में गायत्री परिवार के अनिल राठौर, सुनील राठौर, प्रदीप राठौर ,शत्रुघ्न सिंह ,रामू सिंह, बृजनंदन वर्मा ,अनु शर्मा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

    शादी के जोड़े मे बैठे दूल्हा दुल्हन 

    • अभिभावकों को बेटियों के ब्याहने चिंता अब नहीं। 

    अभिभावकों को अब बेटियों के ब्याहने, उपहार देने व बारात के स्वागत करने की चिंता नहीं रह गई है। सवायजपुर विधायक मानवेंद्र सिंह रानू ने सीएम सामूहिक विवाह योजना से दहेज प्रथा का अंत हो रहा है, जो समाज देश के लिए सुखद है। डीएम मंगला प्रसाद सिंह न नवदंपतियों का नवजीवन में प्रवेश की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्षमावती भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र नीरज संदीप सिंह, गीतश आईएएस दिव्या मिश्रा, एसपी राजेश द्विवेदी, डीडी एग्री डॉ नंद किशोर, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजमती सिंह, डीएसटीओ डॉ रामप्रकाश सहित पुलिस व प्रशासन के जिम्मदार मौजूद रहे।

    • गृहस्थ जीवन शुरू करने के लिए दिए उपहार

    मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के सभी लाभार्थियों को 51 हजार का लाभ दिया गया। बलू के बैंक खाते में 35 हजार रुपए डीबीटीएल से ट्रांसफर किए गए। दस हजार रुपए का उपहार दिया गया जिसमें वर व वधू के कपड़े, बर्तन, प्रेशर कुकर, कंबल ट्रॉली बैग, चांदी की पायल व बिछिया दी गई। छह हजार प्रति जाड़ा आयोजन व उनके खान पान पर व्यय किया गया।



    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.