वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा एक्सप्रेस का विस्तार 01 मार्च, 2023 से सोमवार एवं बुधवार को प्रयागराज रामबाग तक किया जायेगा।
वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 12538/12537 बनारस-मुजफ्फरपुर-बनारस द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस का विस्तार 01 मार्च, 2023 से सोमवार एवं बुधवार को प्रयागराज रामबाग तक किया जायेगा।
12538 मुजफ्फरपुर-बनारस द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 01 मार्च, 2023 से सोमवार एवं बुधवार को प्रयागराज रामबाग से 05.00 बजे प्रस्थान कर ज्ञानपुर रोड से 06.02 बजे, माधोसिंह से 06.20 बजे तथा बनारस से 07.25 बजे छूटकर निर्धारित ठहराव पर रुकते हुये मुजफ्फरपुर 18.10 बजे पहुँचेगी।12537 बनारस-मुजफ्फरपुर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 01 मार्च, 2023 से सोमवार एवं बुधवार को मुजफ्फरपुर से 19.35 बजे प्रस्थान कर निर्धारित ठहराव पर रुकते हुये बनारस से 06.10 बजे, माधोसिंह से 06.45 बजे तथा ज्ञानपुर रोड से 07.02 बजे छूटकर प्रयागराज रामबाग 08.30 बजे पहुँचेगी।
रेल प्रशासन द्वारा वाराणसी मण्डल के छपरा ग्रामीण-गोल्डेनगंज स्टेशन के मध्य समपार संख्या-39 पर सीमित ऊँचाई के सब-वे के निर्माण के लिये 03 मार्च,2023 को ब्लाक दिये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, रि-शिड्यूलिंग एवं शार्ट टर्मिनेशन किया गया था । दिये गये ब्लाक को स्थगित किये जाने के कारण गाड़ियों का संचलन पूर्ववत किया जायेगा ।