Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    श्रावस्ती। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपदीय टी0बी0 फोरम की बैठक सम्पन्न।

    रिपोर्ट- सर्वजीत सिंह 

    • जिलाधिकारी ने टीबी चैम्पियन नेटवर्क चार्ट का किया अनावरण
    • जनपद को टीबी मुक्त बनाने में सहयोग करें जनपदवासी-जिलाधिकारी 

    श्रावस्ती। राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी नेहा प्रकाश की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जनपदीय टी0बी0 फोरम की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान वल्र्ड विजन इंडिया के जिला समुदाय समन्वयक गौरव सिंह ने बताया कि टीबी मरीजो के हितो पर कार्य करने हेतु प्रदेश के 15 जिलो में टीबी चैंपियन्स का नेटवर्क स्थापित किया जाना है। जिसके तहत टीबी चैंपियन्स के द्वारा निर्मित चार्ट को जिलाधिकारी द्वारा अनावरण किया गया। इस दौरान टीबी चैपियन्स के द्वारा इलाज के दौरान हुए समस्याओ एवं अपने द्वारा किए गए कार्यो के प्रगति के बारे में जानकारी दी गई। 

    बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा किटीबी फोरम के महत्व को समझे और टीबी के प्रति जागरुक होकर जनपद को टीबी मुक्त बनाने में सहयोग करें। क्षयरोग समाज में एक बडे खतरे के रुप में अपने पैर पसार रहा है। हम सभी का दायित्व है कि अपने आस पडोस में ऐसे सम्भावित टीबी मरीजों को जांच हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जरुर भेजे। जिससे शासन की मंशानुसार भारत को टीबी मुक्त किया जा सके। उन्होने कहा कि दो सप्ताह या अधिक समय से खांसी, दो सप्ताह या अधिक समय से बुखार आना, बलगम में खून आना, सीने में दर्द होना, वजन का कम होना, भूख न लगना और रात में पसीना होना टीबी के प्रमुख लक्षण है। ऐसे लक्षणो वाले व्यक्तियो को नजदीकि स्वास्थ्य केन्द्र पर जांच कराने की सलाह दे। यदि कोई स्वास्थ्य केन्द्र तक जाने में असमर्थ है तो अपने क्षेत्र की आशा को मरीज के बारे में जानकारी दे सकते है। 

    इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0पी0 तिवारी ने कहा कि टीबी की जांच, दवाए निशुल्क जनपद के दस माइका्रेस्कोपी केन्द्र पर उपलब्ध है, साथ ही टीबी मरीजो को पोषण के लिए सरकार की ओर से पांच सौ रुपए प्रतिमाह दिया जाता है। टीबी का नियमित और पूरे समय तक इलाज न लेने पर टीबी की बीमारी और जटिल हो जाती है। जिसे एमडीआर एवं एक्सडीआर टीबी कहा जाता है, जिसका उपचार 9 से 18 माह तक चलता है। यदि टीबी का नया मरीज चिकित्सक की सलाह एवं नियमानुसार बताए गए समयावधि तक पूरा इलाज लेता है तो वह छह माह में पूरी तरह रोग मुक्त हो जाता है। बैठक का संचालन जिला क्षयरोग अधिकारी डा0 सन्त कुमार ने किया। 

    इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राम समुझ, डा0 अनूप सिंह, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष दीनानाथ गुप्ता, डी0पी0सी0 रवि कुमार मिश्र, संदीप सिंह, अनुपम श्रीवास्तव, गौरव सिंह, पंकज शर्मा, टीबी चैम्पियन्स क्रमशः साबिर हुसैन, ज्योति, राम अचल, धर्मेन्द्र, दीपक, संतोष सहित पत्रकार बन्धु एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.