कानपुर। डायरेक्टर व सिंगर विक्की शर्मा ने बताया कि उनका मोहरावी प्रोडक्शन के साथ HOLLY DAY NIGHT "हॉलीडे नाइट्" सांग लांच।
तकी हैदर
कानपुर। प्रेस क्लब मे प्रेसवार्ता करते हुए डायरेक्टर व सिंगर विक्की शर्मा ने बताया कि उनका मोहरावी प्रोडक्शन के साथ HOLLY DAY NIGHT "हॉलीडे नाइट्" सांग लांच किया था जो कि बहुत ही फेमस हो रहा है जिसमे उनको दर्शकों द्धारा बहुत प्यार मिला है सोशल मीडिया पर सांग्स बहुत ही तेजी से वायरल है और जो कि मिलियन बार देखा जा चुका है।
विक्की शर्मा ने बताया कि उनका HOLLY DAY NIGHT "हॉलीडे नाइट्" सांग एक पार्टी सांग है जो पार्टियो मै चार चांद लगा देता है।विक्की ने बताया कि अभी आगे उनके और भी सांग्स आने है जो बीच समुंदर मे शूट किए जाएगें सोशल मीडिया पर और भी धमाल मचांएगे।उन्होंने बताया उनका एक यूट्यूब चैनल है उसको सभी ज्यादा से ज्यादा हमारे सांग्स को सभी देखे और लाईक व सब्सक्राईब करे और भी प्यार दे ।प्रेसवार्ता के दौरान मॉडल रितु राजपूत ,मॉडल छाया शर्मा डाक्टर पंकज प्रभात आदि लोग मौजूद रहे।