हरदोई। नूरजहां शौक्षिक सामाजिक एवं सास्कृति सेवा संस्थान द्वारा किया गया कम्बल वितरण।
हरदोई। नूरजहां शौक्षिक सामाजिक एवं सास्कृति सेवा संस्थान के तत्वाधान मे सुरसा के दयानन्द इण्टर कालेज मे दिव्यांगजनों को कम्बल वितरित किये गयें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार ने ग्राम सुरसा के दिव्यांगजनों को कम्बल वितरित किये।
उन्होंने संस्था के सेवा भाव की सराहना की। सत्येन्द्र मैजिक ग्रुप द्वारा जादू का प्रदर्शन किया गया, जिसका स्कूली बच्चों तथा ग्राम वासियों द्वारा आनंद उठाया गया। मंच का संचालन लोक गायक मो0 हनीफ ने किया। इस अवसर पर नूरजहां शौक्षिक सामाजिक एवं सास्कृति सेवा संस्थान की अध्यक्षः नूरजहां, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संदीप मिश्रा, समाजसेवी जगदीश मिश्रा तथा कालेज के प्रधानाचार्य आदि उपस्थित रहे।