हरदोई। फेसबुक अकाउंट पर'लव यू जानू' लिख कर कर ली आत्महत्या।
........ जगदीशपुर में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के पीछे लगाई फांसी, अपने अकाउंट पर आगे लिखा '22 को नहीं आज ही मरने वाला है।
हरदोई। राज यादव के नाम से बनाए फेसबुक अकाउंट पर 'लव यू जानू' लिखने वाले युवक ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के पीछे पेड़ से लटक कर फांसी लगा ली। इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए सारे मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
बताया गया है कि शुक्रवार की दोपहर को लोनार थाने के जगदीशपुर निवासी 22 वर्षीय योगेन्द्र यादव पुत्र राजेश यादव का शव वहीं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के पीछे एक पेड़ से लटका हुआ देखा गया। इसका पता होते ही बावन चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र गुप्ता,हेड कांस्टेबिल विनोद यादव, कांस्टेबिल प्रफुल्ल यादव और धीरज कुमार सिंह वहां पहुंचे। छानबीन के दौरान देखा गया कि योगेन्द्र की शादी नहीं हुई थी। उसने राज यादव के नाम से फेसबुक पर अकाउंट बनाया, जिसमें उसने 'लव यू जानू' और आगे '22 को नहीं आज ही मरने वाला है..' लिख कर शेयर किया। उसने अपने फेसबुक पर अपना एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह 'याद तुम्हारी जब-जब आए,बीते दिनों की याद दिलाए' और 'हंस जब-जब उड़ा,अकेला उड़ा' सुनते हुए देखा जा सकता है। इस बारे में पुलिस का कहना है कि इस तरह से आत्महत्या करने से पता चलता है कि उसने प्रेम-प्रसंग में ऐसा कदम उठाया। फिलहाल सारे मामले की जांच की जा रही है।