Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    बलिया। घटिया क्वालिटी के निर्माण कार्य की शिकायत लेकर ई.ओ .के पास पहुंचे शिकायत कर्ता।

    रिपोर्ट-सै० आसिफ हुसैन ज़ैदी

    खबर बलिया से है  जहां नगर पालिका क्षेत्र के मिढ्ढी काजीपुरा रोड के पास धूम बाबा  के पास हो रहे नाली निर्माण में घटीया क्वालिटी की ईट और मसाला व शिकायत पहले  मोहल्ले वालो ने ठीकेदार से किया  लेकिन उसकी दबंग के बाद  भड़के मोहल्ला वासियों ने छात्र नेता समाजसेवी राहुल राय के नेतृत्व में नगरपालिका पहुंचे।

    एक तरफ जहां स्थानीय लोगों ने घटिया क्वालिटी के कार्य पर अपनी नाराजगी जताई है वहीं दूसरी तरफ राहुल राय स्वयं ईट और मसाला लेकर लेकर अधिशासी अधिकारी  के पास पहुंचे गये। निर्माण कार्य मैं घटिया क्वालिटी के कार्य और मसाले के प्रयोग पर नाराजगी जताते हुए राहुल ने अधिशासी अधिकारी को मामले का संज्ञान कराते हुए कहा कि हम जागरूक लोग हैं ,और आपके नगर में यह कार्य हो रहा है ।इसको  संज्ञान में लेकर तत्काल कार्य को रोक कर इसकी जांच करनी चाहिए।

     इस मामले में जब सहायक अभियंता नीरज कुमार नगर पालिका से पूछा गया तो उन्होंने कहा उस कार्य से हम लोग का कोई मतलब नहीं है हम लोग सिर्फ सड़क का कार्य करा रहे हैं। तो वही जब अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सत्य प्रकाश सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से स्पष्ट इनकार किया ।जिस पर राहुल और भड़के। कहाकि हम नगरपालिका को टैक्स देते हैं और हमें अधिकार है कि हम कार्य पर स्वयं निगरानी रखें।

    नीरज कुमार सहायक अभियंता नगर पालिका

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.