कानपुर। सेंट्रल रेलवे स्टेशन को बम से उड़ा देने की धमकी देने वाला शातिर गिरफ्तार।
इब्ने हसन ज़ैदी\कानपुर। लगभग ढाई साल पहले सेंट्रल रेलवे स्टेशन को बम से उड़ा देने की धमकी देने वाले आरोपित को पुलिस ने गुरुवार गिरफ्तार कर लिया। संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि अभियुक्त ने रेल बाजार में 24 अक्टूबर 2020 को सेंट्रल रेलवे स्टेशन को बम से उड़ा देने की धमकी दी थी।
इस मामले में पुलिस ने रेल बाजार थाने में मुकदमा दर्ज जांच शुरू की थी. बाद में जांच के दौरान सामने आया कि सेंट्रल स्टेशन को बम से उड़ा देने की धमकी देने वाला वाजिंदर सिंह है जोकि गुरुद्वारा रकाबगंज बस स्टेशन के पास दिल्ली वेस्ट का रहने वाला है।आरोपी पर पुलिस द्वारा बीस हजार का इनाम भी जारी किया गया था।