हरदोई। प्लेटफार्म पर ट्रेन से कट कर हुई दिव्यांग की मौत।
...... हरदोई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर हुआ हादसा
हरदोई। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर सोमवार की रात को बैसाखी के सहारे जा रहे दिव्यांग की ट्रेन की चपेट में आते हुए उससे कट कर मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में ले लिया है।खबर लिखे जाने तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी थी।
![]() |
प्रतीकात्मक:फोटो |
बताया गया है कि सोमवार की रात को यहां रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर एक 42 वर्षीय दिव्यांग बैसाखी के सहारे कहीं जा रहा था। इसी बीच अचानक धड़धड़ाती हुई वहां से निकली ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी कट कर मौत हो गई। इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में ले लिया।दिव्यांग ने क्रीम और काली जैकेट पहन रखी थी।साथ ही काली पैंट व कत्थई इनर पहने हुए था। पुलिस ने उसकी लकड़ी की बैसाखी को वहीं से बरामद किया है। खबर लिखे जाने तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी थी।