सीतापुर। निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर आप का हल्लाबोल।
सीतापुर। नगर निकाय के चुनाव में आरक्षण की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के जिला प्रभारी आनंद जायसवाल की अगुवाई में हल्ला बोल धरना प्रदर्शन किया गया। आनंद जयसवाल की अगुवाई में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता लालबाग सहित पार्क में इकट्ठा होकर लालबाग चौराहे पर पहुंच कर वहां पर योगी मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि नगर निकाय के चुनाव में संवैधानिक प्रतिक्रियाओं का पालन करके बताया गया।
आयोग बनाकर सर्वे कराकर आरक्षण लागू कराना था लेकिन जानबूझकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के द्वारा ऐसा गड़बड़ आरक्षण किया कि हाईकोर्ट ने उसके आरक्षण को रद्द कर दिया। इतना नहीं हाईकोर्ट ने यहां तक कि कह दिया कि अगर आप प्रक्रियाओं का पालन करते हैं, तो आरक्षण में ओबीसी का उनका हक जरूर मिलेगा और अगर बगैर प्रक्रिया के आरक्षण व्यवस्था लागू की जाती है, तो बिना आरक्षण के ही चुनाव करा दो आम आदमी पार्टी का साफ तौर पर मानना है कि गड़बड़ी जानबूझकर की गई है। जिलाध्यक्ष ने राज्यपाल से मांग की गई इस गंभीर मुद्दे पर हस्तक्षेप कर और संवैधानिक तरीके से नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लागू कराएं ताकि पिछड़े वर्ग के लोगों को उनका हक मिल सके। इस अवसर पर नगर निकाय सीतापुर के प्रत्याशी राकेश सक्सेना सहित आम पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।