सम्भल। प्रेमी के साथ घूमती मिली बहन को देखकर भाई हुआ आक्रोशित, बीच सड़क पर किया हंगामा।
उवैस दानिश\सम्भल। प्रेमी के साथ घूमती मिली बहन को देखकर भाई आक्रोशित हो उठा और भरी सड़क पर बहन को पीटने लगा तो प्रेमी ने विरोध किया, लड़की की पिटाई देख राहगीरों ने बीच-बचाव कर दिया और उसके बाद दोनों पक्ष अपने अपने घर चले गए किसी भी पक्ष ने पुलिस कार्रवाई नहीं की है।
मोहब्बत परवान चढ़ने का पूरा मामला जनपद संभल की सदर कोतवाली क्षेत्र के यशोदा चौराहे का है। युवती थाना हयातनगर कस्बे की है तो युवक थाना असमोली क्षेत्र के एक गांव का है, युवक और युवती छह साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है, आज युवती की मां ने उसके प्रेमी से मिलने के लिए उसे एक होटल में बुलाया, जहां युवक पहुंचा और माँ ने युवक का मोबाइल छीन लिया, जिस बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद विवाद शुरू हो गया इसी दौरान युवती का भाई अपने दोस्तों के साथ मौके पर पहुंच गया, जहां अपनी बहन को प्रेमी के साथ देकर आग बबूला हो गया और उसने सड़क पर ही अपनी बहन की पिटाई शुरू कर दी, प्रेमी को इस बात का बुरा लगा और उसने विरोध किया तो उसकी भी पिटाई शुरू हो गई, सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने बीच-बचाव कराया और उसके बाद दोनों पक्ष अपने-अपने घर चले गए किसी पक्ष ने किसी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई नहीं की है, भाई द्वारा बहन की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
प्रेमी युवक अवधेश ने बताया कि लड़की ने मुझे मिलने के लिए बुलाया था, साथ में उसके फैमिली थी, मेरा मोबाइल छीन कर ले रहे हैं और मेरी पिटाई भी की है, लड़की मेरे से फोन पर बात करती थी।