शाहजहाँपुर। तेहरवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जी एफ कालेज में किया गया भव्य कार्यक्रम आयोजित।
- नये मतदाताओं को वितरित किये गये ईपिक कार्ड, प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
- जिलाधिकारी ने सभी को आगामी निर्वाचनों में मतदान हेतु किया प्रेरित
फै़याज़ उद्दीन\शाहजहाँपुर। तेहरवें मतदाता दिवस के अवसर पर जी एफ कालेज में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने फीता काट कर एवं गुब्बारे उड़ाकर किया। उन्होने मतदाता जागरूकता सम्बन्धी प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया तथा सभी को मतदान के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान 05 नये मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड भी वितरित किये गये तथा मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं अभय गुप्ता, नम्रता, चन्द्रपाल चैहान, श्रेष्ठा, केसर राना, अनन्या गुप्ता, शुभम कुमार, अभिनव कश्यप, आन्या गुप्ता आदि को पुरस्कृत भी किया। मतदाता दिवस की थीम ‘‘वोट जैसा कुछ नही, वोट जरूर डालेगें हम‘‘ (छवजीपदह स्पाम टवजपदहए प् टवजम थ्वत ैनतम) के विषय में सभी को जानकारी भी दी गयी तथा मुख्य निर्वाचन आयुक्त का संदेश भी सभी को सुनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने हस्ताक्षर अभियान का भी शुभांरभ किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने सभी को तेहरवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुये कहा कि मतदान का अधिकार अत्यंत अमूल्य है। उन्होने कहा कि वोट देने का अधिकार लोकतंत्र का बहुत बड़ा अधिकार है। उन्होने प्रेरित करते हुये कहा कि जो लोग 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है वह अपना नाम वोटर लिस्ट में अवश्य दर्ज कराकर मतदाता बने। मतदान के लिये सभी को प्रेरित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि सभी को मतदान अवश्य करना चाहिए। सभी का मत देने का दृष्टिकोण स्वयं की विचारधारा से जुड़ा होता है तथा पूर्णतया स्वतंत्र होता है इसलिये समाज और देश को आगे बढ़ाने के लिये मतदान अवश्य करना चाहिए।
उन्होने अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुये, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुये बिना सभी निर्वाचनो में अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया। उन्होने कहा कि समाज को सशक्त करने में निर्वाचन प्रणाली का बहुत बढ़ा योगदान है। उन्होने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके छात्रों को भी मतदाता बनने हेतु प्रेरित किया। उन्होने कहा कि वोटर लिस्ट का पुनरीक्षण कार्यक्रम भी समय समय पर आयोजित किया जाता है जिसमें विशेष अभियान चलाकर लोगो को जागरूक भी किया जाता है।
कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामसेवक द्विवेदी, उप जिलाधिकारी सदर सतीश चन्द्र, प्रचार्य जी एफ कालेज डा0 मो0 तारिक, जिला विद्यालय निरीक्षक शौकीन सिंह यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कुमार गौरव सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।