देवबंद। दारुल उलूम के वरिष्ठ उस्ताद मौलाना बिलाल असगर का लंबी बीमारी के बाद निधन, इस्लामिक हल्कों में शोक की लहर।
शिबली इकबाल\देवबंद। दारुल उलूम के वरिष्ठ उस्ताद मौलाना बिलाल असगर का बृहस्पतिवार को लंबी बीमारी के बाद इंतकाल हो गया।वह 80 वर्ष के थे।उनके इंतकाल पर इस्लामिक हल्कों में शोक की लहर दौड़ गई। उलमा ने गहरे दुख का इजहार किया है।दारुल उलूम देवबंद में हदीस के वरिष्ठ उस्ताद मौलाना बिलाल असगर पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। घर पर रहकर ही उनका उपचार चल रहा था। बृहस्पतिवार की रात्रि अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई स्थानीय चिकित्सकों की सलाह पर उन्हें उपचार के लिए मुजफ्फरनगर ले जाया जा रहा था।लेकिन रास्ते में ही उनका इंतकाल हो गया।जैसे यह खबर इस्लामिक हल्कों में पहुंची तो शोक की लहर दौड़ गई।
उलमा ने मौलाना बिलाल के इंतकाल को इस्लामिक जगत के लिए बड़ी क्षति बताया है।शुक्रवार को आहता-ए-मोलसरी में दारुल उलूम के मोहतमिम मौलाना अबुल कासिम नोमानी ने उनकी नमाज-ए-जनाजा अदा कराई। जिसके बाद उन्हें कासमी कब्रिस्तान में सुपूर्द-ए-खाक कर दिया गया।उनके इंतकाल पर दारुल उलूम के नायब मोहतमिम मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी, दारुल उलूम वक्फ के मोहतमिम मौलाना सुफियान कासमी, मुस्लिम फंड के महाप्रबंधक मो. सुहैल सिद्दीकी,पूर्व विधायक माविया अली,डॉ.अनवर सईद, फहीम नंबरदार,मौलाना अहमद खिजर शाह मसूदी,मौलाना असद कासमी,मौलाना कारी इस्हाक गोरा,शायर वली वकास,पूर्व पालिकाध्यक्ष इनाम कुरैशी,खुर्रम उस्मानी आदि ने गहरे दुख का इजहार किया है।