हरदोई। तेज़ रफ्तार की चपेट में आ कर टूट गए दोनों पैर, आखिर अब कैसे होगा ग़रीब का गुज़र-बसर ?
......... बावन चुंगी के पास मंगलवार को हुआ था हादसा
हरदोई। ग़रीब घर से पैदल निकल कर अपने लिए दो जून की रोटी जुटाने जा रहा था। उसी बीच तेज़ रफ्तार पिकअप ने उसे इस तरह से टक्कर मारी कि उसके दोनों पैर टूट गए। डाक्टरों के मुताबिक उसे ठीक होने में पैसा भी काफी लगेगा और वक्त भी, ऐसे में सवाल है कि आखिर उस ग़रीब और उसके घर वालों के लिए दो वक्त के निवालों का बंदोबस्त कौन करेगा?
बताया गया है टड़ियावां थाने के सिकंदरपुर बाज़ार निवासी इब्राहिम पुत्र बाबू खां ने पिकअप नंबर डीएल-1-एलवाई/ 7597 के ड्राइवर के खिलाफ धारा 279/337/338 के तहत दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि मंगलवार को उसका पुत्र इस्माइल मज़दूरी करने के लिए बावन चुंगी की तरफ पैदल जा रहा था। उसी बीच कोतवाली रोड पर पिकअप ड्राइवर ने तेज़ी और लापरवाही से गाड़ी चला कर उसे टक्कर मार दी। जिससे उसके दोनों पैर बुरी तरह ज़ख्मी हो गए। वहीं उसका इलाज कर रहे डाक्टरों का कहना है कि इस्माइल के दोनों पैर बुरी तरह से टूट चुके हैं। उसे ठीक होने में पैसा भी काफी लगेगा और वक्त भी। इब्राहिम का कहना है कि उसके पुत्र के इस तरह ज़ख्मी होने से उसके परिवार वालों के ऊपर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। अब तो दो वक्त की रोटी के भी लाले पड़े हुए हैं।