मुरादाबाद। मोहम्मदपुर बसतौर निवासी मित्रपाल ने फर्जी तरीके से जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम कराने का ग्राम प्रधान पर लगाया आरोप, एसएसपी से की शिकायत।
मसूद अहमद\मुरादाबाद। जनपद के मोहम्मदपुर बस्तोर निवासी मित्रपाल ने कल मुरादाबाद एसएसपी से शिकायती पत्र देते हुए वर्तमान ग्राम प्रधान जलालुद्दीन पर आरोप लगाया था कि उन्होंने फर्जी तरीके से उसकी जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम करा ली और ग्राम प्रधान जलालउद्दीन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, वही ग्राम प्रधान जलालुद्दीन ने मित्तपाल के आरोप को बताया निराधार जलालउद्दीन ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने पूर्व ग्राम प्रधान इंद्रपाल व भूमाफिया कासिम पर ग्राम समाज की जमीन पर प्लॉटिंग कर उसे बेचने की कार्यवाही की मांग करते हुए मंडल आयुक्त से शिकायत की गई थी।
जिसमें मंडल आयुक्त द्वारा जांच बैठा दी गई है, और लेखपाल द्वारा जमीन की पैमाइश कर ली गई है , कार्रवाई के डर से लगातार वे ग्राम प्रधान पर फैसला का दबाव बना रहा है, इतना ही नहीं ग्राम प्रधान जलालुद्दीन ने इंद्रपाल कासिम से अपनी जान को खतरा बताया है बदले की भावना से कासिम पूर्व प्रधान ने अपने चचेरे भाई से उनके ऊपर फर्जी तरीके से मुकदमा दर्ज कराने और फैसला करने का दबाव बनाने के लिए यह सब किया है ग्राम प्रधान ने मीडिया के माध्यम से आला अधिकारियों से मांग की है कि भूमाफिया कासिम व पूर्व प्रधान इंद्रपाल के खिलाफ जांच कर मुकदमा दर्ज होना चाहिए।