हापुड़। दो शराब तस्करों से भारी मात्रा में शराब बरामद।
हापुड़। गढमुक्तेश्वर पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 14 पेटी अवैध शराब व तस्करी में प्रयुक्त बुलेरो पिकअप, चोरी की एक मोटर साइकिल, एक मोटर साइकिल के पुर्जे बरामद किए हैं।
गढ़मुक्तेश्वर प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गढ़मुक्तेश्वर पुलिस स्याना रोड पर बागडपुर चैक पोस्ट पर चैकिंग कर रही थी कि एक बोलेरो गाडी में सवार दो शराब तस्कर पुलिस के हत्थे चढ गये। पुलिस ने उनके कब्जे से 14 पेटी शराब, तस्करी में इस्तेमाल बोलेरो गाडी,इंदिरापुरम से चोरी गई एक बाइक व पार्ट्स बरामद किए है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम सलाउद्दीन निवासी किठौर व परवेज निवासी आजमपुर दहपा पिलखुवा बताया है आरोपियों को वैधानिक कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।