Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    बलिया। रेड क्रास ने परिषदीय विद्यालयों की रसोईयों को दिया नव वर्ष का तोहफा।

    रिपोर्ट-सै० आसिफ हुसैन ज़ैदी

    बलिया। गरीब, असहाय, वंचित और जरूरतमंद आदमी कहां बसता है? कैसे रहता है? किन परिस्थितियों में जीता है? उसकी दिक्कतें व मुश्किलें क्या है? यह बहुत कम लोग समझ पाते हैं। पर जिसने भी इनकी व्यथा को महसूस किया वो इनकी सेवा का कोई मौका जाया नहीं करता। ऐसे लोगों की सेवा को अपना सौभाग्य मान उसी में रम जाता हैं। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण यत्र तत्र देखने को भी मिल रहा है।

     इस फेहरिस्त में एक नाम रेड क्रास सोसायटी का भी है। गरीब-गुरबों का हर संभव सहयोग करने का संकल्प लेकर चलने वाली यह संस्था सही मायनों में एक सेवाश्रम है। जिलाधिकारी/ अध्यक्ष इण्डियन रेड क्रास सोसायटी बलिया के निर्देशन के क्रम में नजीर के तौर पर हाड़ कपांती इस ठंड में जहां लोग घरों से बाहर नहीं निकलते हैं, वहीं रेड क्रास सोसायटी रोज जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर उन्हें राहत देने का काम कर रही है। 

    इसी कड़ी में गुरुवार को शिक्षा क्षेत्र बेलहरी पहुंचे संस्था के जिला समन्वयक शैलेन्द्र पांडेय ने प्राथमिक विद्यालय हल्दी नं. 2 की तीन तथा प्रावि दीघार की चार रसोईयों को कम्बल उपलब्ध कराया। इस मौके पर प्राशिसं बेलहरी के मंत्री शशिकांत ओझा व भोला प्रसाद मौजूद रहे। वहीं, शिक्षा क्षेत्र बैरिया के उच्च प्राथमिक विद्यालय मिश्र गिरी के मठिया की दो रसोईयों को संस्था द्वारा कम्बल दिया गया। कम्बल पाकर रसोईयों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस अवसर पर जूनियर रेड क्रास से भव्या पाण्डेय एवं शिवा उपस्थित रहीं।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.