बघौली\हरदोई। ग्राम प्रधान के ऊपर लगा अपनों के घर के सामने नाली ना निकालने का आरोप।
बघौली\हरदोई। विकासखंड सुरसा के अंतर्गत पीड़ित अंकित कुमार गुप्ता पुत्र विजय कुमार गुप्ता ग्राम ओदरा थाना व ब्लाक सुरसा ने बताया है कि पीछे से नाली बनकर आ रही थी जिसके चलते आगे नाली का निकास न किए जाने के कारण पूरा पानी बंद पड़ा है जिसकी शिकायत जिले के उच्च अधिकारियों को की जा चुकी है।
ठाकुर प्रसाद वर्तमान ग्राम प्रधान ग्राम सभा ओदरा ब्लाक व थाना सुरसा श्याम जी मिश्रा पुत्र वंश गोपाल मिश्रा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ग्राम ओदरा थाना व ब्लाक सुरसा कराकर बीच में छोड़ी गयी नाली को पूरी बनवाये जाने तथा विपक्षीगण के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही किये जाने के अलावा सार्वजनिक नाली बनवाने की मांग की। प्रार्थी के पड़ोस में रामसरन गुप्ता का मकान है। ग्राम प्रधान द्वारा प्रार्थी के मकान तक नाली बनवा दी गयी उसके बाद प् पड़ोसी रामसरन गुप्ता के मकान के सामने नाली नहीं बनायी गयी और रामसरन गुप्ता के मकान के सामने की जगह खाली छोड़कर आगे फिर नाली का निर्माण करा दिया गया। परिणाम स्वरूप प्रार्थी के मकान का पानी नाली में नही निकल पाता है और प्रार्थी के मकान के सामने पूरा पानी भर जाता है। जबकि प्रार्थी के पड़ोसी रामसरन गुप्ता अपने मकान के सामने नाली बनवाने को तैयार हैं किन्तु वर्तमान ग्राम प्रधान चुनावी रंजिश के कारण बीच में नाली नही बनवा रहे हैं जिससे नाली का पानी आगे नहीं जा पाता है और प्रार्थी के घर के सामने ही पानी भर जाता है जिससे प्रार्थी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बनवायी गयी नाली व बीच में छोड़ी गयी जगह की फोटो प्रार्थनापत्र के साथ संलग्न है। वर्तमान ग्राम प्रधान ठाकुर प्रसाद व उनके प्रतिनिधि श्यामजी मिश्रा सिर्फ चुनावी रंजिश को लेकर परेशान करने की नियत से पूरी नाली का निर्माण नहीं करवा रहे हैं । प्रार्थना पत्र में उच्चाधिकारियों से स्थलीय जाँच करवाकर बीच में छूटी हुई नाली का निर्माण कराने तथा दोषी विपक्षीगणों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही कराने की मांग की गई है।