हरदोई। खेत की रखवाली करने जा रहे किसान की कार से कुचल कर मौत।
.......... सवायजपुर-फर्रुखाबाद रोड पर दुलारपुर चौराहा के पास हुआ हादसा
हरदोई। सवायजपुर-फर्रुखाबाद रोड पर दुलारपुर चौराहे के पास खेत की रखवाली करने पैदल जा जा रहे किसान को तेज़ रफ्तार कार ने कुचल दिया, जिससे उसकी वहीं पर मौत हो गई। इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है।
बताया गया है कि लोनार थाने के देवपुर निवासी 45 वर्षीय मुन्नीलाल पुत्र छोटेलाल रविवार की शाम को अपने घर से खेतों की रखवाली करने के लिए उस तरफ पैदल जा रहा था।इसी बीच रास्ते में सवायजपुर-फर्रुखाबाद रोड पर दुलारपुर चौराहे के पास सड़क पार करने लगा, इसी बीच तेज़ रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मारते हुए कुचल दिया।इस हादसे में मन्नीलाल की वहीं पर मौत हो गई। इसका पता चलते ही घर के लोग रोते-बिलखते हुए दौड़ पड़े बताया गया है मन्नीलाल के दो बेटे सूरज व मोहित और दो बेटियां प्रियंका व शिवानी है। वह खेती-बाड़ी करके अपने परिवार वालों की परवरिश करता था। इस बारे में एसएचओ लोनार विनोद कुमार यादव के मुताबिक दी गई तहरीर पर अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। हादसे की जांच की जा रही है।