Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। मान्यता प्राप्त दलों की बैठक जिलाधिकारी कानपुर नगर विशाख जी अय्यर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट हॉल में संपन्न हुई।

    इब्ने हसन ज़ैदी\कानपुर। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए कानपुर खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के 2023 हेतु मतदेय स्थलों के प्रस्ताव के संबंध में मान्यता प्राप्त दलों की बैठक जिला अधिकारी कानपुर नगर  विशाख जी अय्यर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट हॉल में संपन्न हुई बैठक में राजनीतिक दलों को बताया गया कि कानपुर खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 164427 है जिसमें 90531 पुरुष और 73896 महिला मतदाता हैं उसी तरहा कानपुर खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 11158 है जिसमें पुरुष 5488 व महिला मतदाता 5670 मतदेय स्थल की संख्या कानपुर खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र 183 और उसके सहायक मतदान स्थल 16 है जिनका योग 199 है! स्नातक मतदेय  स्थलों को 9 मतदान केंद्र को संशोधित भी किया गया है। 

    कानपुर खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र मतदान स्थल 63 और इसमें दो मतदेय स्थल समाप्त किए गए जिसका योग 61बनता है ! कानपुर खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में जिन मतदेय स्थलों व मतदान केंद्र समाप्त किए गए हैं वह है नगर पंचायत कार्यालय बिठूर तथा दूसरा ऑर्डिनेंस फैक्ट्री इंटर कॉलेज अरमापुर और इन मतदेय केंद्रों को जहाँ समायोजित किया गया है उनके नाम है क्षेत्र पंचायत कार्यालय कल्याणपुर वह फ्लोरेंस स्कूल एफ ब्लॉक पनकी कानपुर !  उक्त निर्वाचन क्षेत्र में कानपुर नगर देहात व उन्नाव आता है परंतु उक्त जानकारी कानपुर नगर की ही है  बैठक में सर्वश्री राजेश कुमार अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट , कमल किशोर  सहायक निर्वाचन अधिकारी, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से सर्वश्री गणेश शुक्ला भाजपा, सुरेश गुप्ता रालोद ,शंकर दत्त मिश्र कांग्रेस ,पिंटू ठाकुर , के.के शुक्ला सपा, उमाकांत सी.पी.एम ,आर.पी.कनौजिया सी.पी.आई आदि मौजूद थे। 

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.