सासनी। बिर्रा का शातिर दीपा पुलिस ने लिया रिमांड पर।
सासनी। कोतवाली पुलिस ने गांव बिर्रा के शातिर बदमाश दीपक उर्फ दीपा को न्यायालय में समर्पण के बाद रिमांड पर लेकर पूछताछ की और उसके खिलाफ दर्ज कार्रवाई के आधार पर जेल भेजा है। एसएचओ सतेन्द्र सिंह राघव ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि दिनांक 9 नवंबर 2022 को गांव जरैया निवासी जितेन्द्र पुत्र महावीर सिंह ने कोतवाली में अपनी दुकान में हुई चोरी के दौरान चोरी गये मोबाइल एवं अन्य सामान की तहरीर कोतवाली में दी थी। वहीं दिनांक 12 दिसंबर। 2022 को श्री रामलीला मैदान के पीछे रहने वाले मनोज वाष्र्णेय पुत्र दिनेश वाष्र्णेय ने भी तहरीर दी थी।
जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। एसएचओ ने बताया अभियोग पंजीकृत होने के बाद पुलिस ने मामलों की जांच करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। वहीं पुलिस द्वारा दिनांक एक दिसंबर 2022 को घटना का खुलासा किया गया था। जिसके आधार पर कुछ धाराओं की और बढोत्तरी की गई। तथा जांच में गांव बिर्रा के शातिर दीपक उर्फ दीपा पुत्र ओमप्रकाश तथा यहीं के साबिर पुत्र रिजाक के नाम प्रकाश में आए। भनक लगते ही दोनों बदमाशों ने न्यायालय में समर्पण कर दिया और न्यायालय ने उन्हें जेल भेज दिया। पुलिस ने इन्हें अपनी निगेहबानी में लेकर रिमांड पर लिया और पूछताछ कर दर्ज अभियोग की बिना पर जेल भेज दिया। पुलिए ने बदमाशों की निशानदेही से आधा दर्जन मोबाइल फोन कीपेड व दो जोडी पायल सफेद धातु की बरामद की है। एसएचओ ने बताया कि शातिर दीपा जो काफी शातिर किस्म का बदमाश है। इसके खिलाफ पूर्व में 11जी से लेकर 3यूपी गुण्डाएक्ट एनडीपीसी तथा हत्या का प्रयास आदि सहित करीब दर्जन से भी अधिक मुकदमा पंजीकृत है। वहीं साबिर के खिलफ भी करीब आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। बदमाशों को गिरफ्तार करने एसआई दिनेश सिंह, कांस्टेबिल रिंकू, अमित चैधरी तथा सुरेन्द्र सिंह मौजूद थे।