हरदोई। पैसे की मांग को लेकर स्टाफ नर्स ने मरीज के तीमारदार को मारा थप्पड़, हुआ जोरदार हंगामा, देखें विडियो।
रिपोर्ट:- संजय मिश्रा
हरदोई। जिला महिला अस्पताल में रूबी मिश्रा अपनी ननद को लेकर जिला महिला अस्पताल लेकर आई थी प्रसव के लिए और उन्हें भर्ती कराया 10 दिन से भर्ती रेनू वाइफ ऑफ अंशुल अवस्थी ग्राम धोबिया पोस्ट खटोली पिहानी से जिला महिला अस्पताल आई थी। डॉ भावना ने उनकी देखभाल की और सीजर से डिलीवरी हुई सीजर से डिलीवरी होने के कारण उनके टांके पक गए जिससे उन्हें दिक्कत महसूस हुई।
इसकी शिकायत उन्होंने डॉक्टर को बताया डॉ भावना ने उनका टांके काट दिए और ड्रेसिंग करके उन्हें छुट्टी के लिए कह दिया। इसके बाद शुरू हुआ खेल लेनदेन का उन्होंने बताया प्रिंस नाम के व्यक्ति ने ₹100 लिए और अंबिका ने भी स्टाफ नर्स प्रियंका ने ₹500 की मांग की। जिसको उन्होंने मना कर दिया इसके लिए स्टाफ नर्स प्रियंका ने मरीज की ननद को अस्पताल परिसर में ही थप्पड़ मार दिया। जिससे हंगामा हो गया अगर आज मरीज के ऊपर एक स्टाफ नर्स के द्वारा ऐसा व्यवहार किया जाता है तब कौन सा मरीज जिला महिला अस्पताल अपने पेशेंट को लेकर जाएगा। सबसे बड़ा सवाल यह बनता है इसमें सीएमएस और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य क्या कार्रवाई करते हैं यह भी एक बहुत बड़ी बात है।