हरदोई। घर में घुस कर लाखों के ज़ेवर और रुपयों पर हाथ किया साफ।
- कोतवाली देहात के खेड़ा मजरा अनंग बेहटा का मामला
- पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए शुरू की जांच-पड़ताल
हरदोई। शातिर चोरों ने खाली पड़े मकान को अपना निशाना बनाते हुए वहां ताले तोड़ कर लाखों का ज़ेवर और 50 हज़ार की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। कोतवाली देहात के खेड़ा मजरा अनंग बेहटा में चोरी की खबर से लोगों में खलबली मच गई।
![]() |
प्रतीकात्मक:फोटो |
बताया गया है कि खेड़ा निवासी सृजल सिंह पुत्र कृष्ण पाल सिंह 31 दिसंबर को अपने गांव ढकिया गया हुआ था। उसका मकान खाली पड़ा हुआ था। इसी बीच वहां पहुंचें चोरों ने मकान में रखे बक्सों का ताला तोड़ कर उसमें रखे ज़ेवर,जिनमें सोने की जंज़ीर, हाथों के कंगन,6 अगूंठी, मंगलसूत्र,5 जोड़ी पायल और बिछिया के अलावा 50 हज़ार की नगदी चोरी कर ले गए।सृजल सिंह का कहना है कि सोमवार को जब वह गांव से वापस लौटा,तो घर के सारे ताले टूटे हुए थे,सारा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था। पुलिस ने सृजल सिंह की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 380/457 के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।