हरदोई। ग्रामीण एसोसिएशन की बैठक में पत्रकारों की समस्याओं पर विचार हुए व्यक्त।
- पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नही करेगा संगठन: जिलाध्यक्ष
- पत्रकारिता की गरिमा को संभाल कर रखें पत्रकार साथी
हरदोई। गुरूवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहत तहसील बिलग्राम इकाई बिलग्राम की बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे की दीप प्रवज्जलित कर हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके जीवन पर विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष पत्रकारिता , पत्रकारिता की गरिमा के साथ करें। ग्रामीण अंचल में संगठन की भूमिका का महत्व बताते हुए मजबूती बनाए रखने पर बल दिया। मण्डल महासचिव अरविन्द तिवारी ने कहा कि संगठन की लोकप्रियता बढ़ने के साथ सदस्य तेजी से जुड़ रहे हैं।
जनपद के पदाधिकारी मीडिया प्रभारी नवल किशोर, महासचिव रजनीश सिंह, विशिष्ट अतिथि इन्द्रमोहन श्रीवास्तव, सुधीर गंगवार, मायाप्रकाश अग्निहोत्री, तहसील अध्यक्ष नन्दकिशोर गुप्ता ने समस्याओं को लेकर चर्चा करते हुए संगठन को और मजबूती पर बल दिया। जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद गुप्ता, मुकेश गुप्ता, मनीष तिवारी, महेन्द्र सिंह, श्यामसुन्दर शर्मा, रामकिशोर शर्मा, संजय मौर्या, आशीष पटेल अनुराग मिश्रा मिनी, नारेन्द्र शुक्ला, संजय वर्मा, भरत द्विवेदी, सुबोध कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष राहुल गुप्ता, ने विचार व्यक्त किए। मंच का संचालन रामनरेश आर्य ने किया। इस मौके पर इकाई से जुड़े सभी सदस्य मौजूद रहे। बैठक में बैठक के दौरान तहसील इकाई द्वारा जब जिला अध्यक्ष श्री सिंह को उनके साथियों के साथ शाल ओढ़ाकर वॉइस मृत चिन्ह देखकर सम्मानित किए जाने का मौका आया तो उन्होंने तहसील इकाई से कहा कि वह तहसील इकाई के द्वारा मिलने वाले सम्मान को सहर्ष स्वीकार करते हैं लेकिन उन्होंने इस मौके पर कहा कि उनके तथा अन्य पदाधिकारियों के लिए सम्मान में लाई गई शाल को शीतलहर को देखते हुए जरूरतमंदो लोगों को दी।जाएं। इसके बाद सभी लोगों ने जिलाध्यक्ष के जरूरत मंद गरीब व बुजुर्ग महिला पुरुषों को साल ओढ़ाकर आशीर्वाद लिया । शाल पाकर बुजुर्गों ने खुशी व्यक्त की। कस्बे के लोगों ने नेक कार्य के लिए जिलाध्यक्ष सहित ग्रामीण एसोसिएशन के सदस्यों की सराहना की।