कन्नौज। इत्र कारोबारियों के कारखानों में जीएसटी टीम ने छापेमारी की शुरू।
रहीश खान\कन्नौज। कन्नौज में एक बार फिर जीएसटी टीम ने छापेमारी शुरू की है। गुरुवार दोपहर नगर के अजयपाल मोहल्ले में कई इत्र कारोबारियों के कारखानों में छापेमारी की। अचानक जीएसटी टीम की छापेमारी से इत्र नगरी में एक बार फिर हड़कम्प मच गया है।
![]() |
ए.के. बनर्जी, जॉइंट कमिश्नर जीएसटी विभाग इटावा |
जीएसटी टीम गुरुवार दोपहर जैसे ही सदर के अजयपाल मोहल्ले में स्थित इत्र कारोबारी अनवर वारसी के घर मे छापा मारा वैसे ही पूरी इत्र नगरी में हड़कम्प मच गया। इटावा जीएसटी टीम ने टैक्सचोरी के शक में इत्र कारोबारी के ठिकाने पर छापा मारा। जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर की अगुवाई में टीम ने करीब एक घण्टे जांच पड़ताल की। कारोबारी के घर से मिले बिल व कागजो को टीम अपने साथ ले गयी।