गाजीपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का शीर्ष प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक सहित शीर्ष अधिकारियों से मिल कर नव वर्ष की शुभकामना दी।
........ 27 जनवरी को प्रस्तावित परिषद के अधिवेशन /चुनाव में सहभागी होने की अपील।
महताब आलम\गाजीपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का शीर्ष प्रतिनिधि मण्डल जिलाध्यक्ष अम्बिका दूबे के नेतृत्व में जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक,मुख्य बिकास अधिकारी सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारियों से नव वर्ष पर पुष्प गुच्छ भेंट कर नए साल 2023 की शुभकामना दी। परिषद के जिलाध्यक्ष ने जिलाधिकारी को पत्र लिख कर 27 जनवरी परिषद के अधिवेशन/चुनाव में मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करने की अपील की।जिलाधिकारी एवम पुलिस अधीक्षक ने प्रतिनिधि मण्डल को मुख्य अतिथि के रूप में अधिवेशन में शामिल होने सहमति प्रदान की।
प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य रूप से जिलामंत्री ओम प्रकाश यादव,सूर्यभानु राय, पवन कुमार पाण्डेय, इ सुरेंद्र प्रताप यादव, ई चंदन वर्मा,शिव प्रकाश त्रिपाठी,अनिल यादव,कंचन जायसवाल,अभिषेक कुमार,सहित विभिन्न संगठनों के शीर्ष पदाधिकारी शामिल रहे।