हरदोई। बंद कमरें में दम घुटने से हुई युवक की मौत, कमरें में अंगीठी सुलगा कर सोया था, सुबह मरा हुआ मिला।
हरदोई। रात में नहाने के बाद युवक बंद कमरें में अंगीठी सुलगा कर सो गया, वहीं उसकी दम घुटने से मौत हो गई। गुरुवार की सुबह उसका शव कमरें के अंदर पड़ा हुआ देखा गया। इस मामले में किसी भी तरह का कोई आरोप न होने पर इलाकाई लोगों की रजामंदी से उसे सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।
![]() |
प्रतीकात्मक:फोटो |
बताया गया है कि लोनार थाने के बावन कस्बे के मोहल्ला उपरौस निवासी 22 वर्षीय शमीम पुत्र सिराज खां एक कमरें में अकेला रहता था। लोगों का कहना है कि बुधवार की रात को वह नहाने के बाद कमरें में अंगीठी सुलगा कर वह सो गया। गुरुवार की सुबह जब काफी देर बाद भी शमीम कमरें से बाहर नहीं निकला तो उसके पड़ोसियों के बीच कानाफूसी होने लगी। इस बीच कमरें में देखा गया तो युवक का शव अंदर पड़ा हुआ था। इसका पता होते ही वहां आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए। शमीम के घर वालों और मोहल्ले के लोगों का किसी पर कोई आरोप नहीं था,इस वजह से इलाकाई लोगों की आपसी रजामंदी से शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।