शाहजहांपुर। प्रसूता की मौत के मामले में डा. दीपा दीक्षित के खिलाफ जांच के आदेश।
- चार साल पहले के मामले में कोर्ट ने दिए जांच के आदेश, एसीएमओ के नेतृत्व में बनाई गई कमेटी करेगी प्रकरण की जांच
फै़याज़ उद्दीन\शाहजहांपुर। चार साल पूर्व हुई गर्भवती सिखा साहू की मौत के मामले की जांच होने जा रही है। कोर्ट के आदेश पर एसीएमओ समेत तीन सदस्यीय चिकित्सकों की टीम गठित की है। यह टीम शहर के के. एल. मेमोरियल अस्पताल की महिला चिकित्सक डा. दीपा दीक्षित के खिलाफ जांच करेगी।
मामला वर्ष 2018 का है, पत्रकार दीपक साहू ने अपनी पत्नी शिखा साहू को प्रसव के दौरान के एल मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था। जहाँ आपरेशन के दौरान गलत नस कट जाने से उनकी पत्नी की ज्यादा ब्लीडिंग हो जाने से मृत्यु हो गई थी। मृतका के पति ने डा. दीपा दीक्षित के खिलाफ न्यायालय में परिवाद दायर किया था। अपर सिविल जज (जूनियर डिवीजन) ने 8 दिसंबर 2022 को मामले की जांच एक कमेटी से कराने के आदेश जारी किया था। न्यायालय के आदेश के क्रम में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. पुष्पेन्द्र कुमार के नेतृत्व मे जांच कमेटी का गठन किया गया है कमेटी में डिप्टी सीएमओ डा. मो. आसिफ व डा. एम.एल अग्रवाल को शामिल किया गया है।