Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा के संबंध में हुई बैठक।

    .......... विद्यालयों में सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किये जायेः-जिलाधिकारी

    हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 5 जनवरी 2023 से 4 फरवरी 2023 तक होने वाले सड़क सुरक्षा के संबंध में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि ब्लैक स्पॉट पर सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी उपाय किये जायें। सभी स्थानों पर संकेतक बनाये जाए, आवश्यकतानुसार अंडर पास तथा जेब्रा क्रॉसिंग बनाई जाए। सड़क सुरक्षा समिति की शासनादेश के अनुसार बैठक करायी जाए। 

    उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा माह की व्यापक शुरुआत करायी जाए। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाए। प्रत्येक ग्राम पंचायतों एवं विद्यालयों में हैण्डबिल वितरित किये जायें। विद्यालयों में सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किये जायें। जागरूकता अभियान में जन भागीदारी सुनिश्चित की जाए तथा पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लोगों को जागरूक किया जाए। प्रचार्यों व प्रवक्ताओं को 5 जनवरी को ऑनलाइन प्रशिक्षण कराया जाए। गाड़ियों की फिटनेस की नियमित जाँच की जाए। हाइवे के किनारे के सभी अस्पताल चाक-चौबंद एवं एलर्ट रखे जायें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेश तिवारी, जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.