सासनी। देदामई में मजार क्षतिग्रस्त कर फिंजा बिगाडने का प्रयास विफल।
सासनी। सासनी-देदामई मार्ग पर गांव जसराना के निकट बने एक काफी पुराने मजार को कुछ शरारती तत्वों ने तोडकर फिंजा बिगाडने का प्रयास किया मगर ऐन वक्त पर पहुंचे सभ्रांत लोग एवं पुलिस ने माकले को संभालते हुए माहौल गर्माने से पूर्व ही शांत कर दिया।
शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार गांव देदामई के जंगलों में एक मजार स्थित है जो काफी पुरानी बताई जाती है। बताते हैं कि बीती रात कुछ अज्ञात असमाजिक शरारती लोगों मजार को क्षतिग्रस्त कर दिया और फिंजा बिगाडने का पूरा प्रयास किया। मगर इसकी जानकारी गांव के कुछ बुजुर्ग लोगों को हुई तो युवाओं को समझाते हुए मामले को शांत किया और घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त मजार को अपनी निगेहबानी में पुर्ननिर्माण कराया।