हरदोई। जिलाधिकारी ने बारसात तथा खतौनी को जल्द से जल्द अपलोड करने के दिए निर्देश।
........... गरीब कल्याण संबंधी किसी योजना में लापरवाही बर्दाश्त नही: जिलाधिकारी
हरदोई। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में राजस्व कार्यो की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने वरासत व खतौनी को जल्द से जल्द अपलोड किया जाए। सभी नायब तहसीलदार नियमित रूप से न्यायालय में बैठें। राजस्व अभिलेखों में किसी भी टेम्परिंग को बर्दाश्त नही किया जाएगा। वरासत संबंधी मामलों में किसी भी लापरवाही के लिए जिम्मेदारी तय की जाए। उपजिलाधिकारी प्रत्येक माह कुछ लेखपालों के कार्यों को क्रॉस चेक कर लें। मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना का कोई भी मामला लंबित न रखा जाए। पात्र कृषकों को योजना का लाभ दिलाने का गंभीरता से प्रयास किया जाए। प्रत्येक माह दुर्घटना से होने वाली मृत्युओं को ट्रेस किया जाए। इस कार्य मे ग्राम प्रधानों का भी सहयोग लिया जाए। गरीब एवं कृषक कल्याण संबंधी किसी भी योजना में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। अतिक्रमण से मुक्त करायी गयी भूमियों का एक डाटा बैंक तैयार किया जाए।
जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को सभी विकास खण्डों में एक-एक गोशाला के लिए भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आगे कहा कि भूमि संबंधी मामलों में किसी भी गड़बड़ी के विरुद्ध दायित्व तय किया जाय। पट्टों के मामलों में अधिमान्यता क्रम के अनुसार पात्रता सूची निर्धारित की जाए। उपजिलाधिकारी नायब तहसीलदार वार प्रत्येक सप्ताह आरसी की समीक्षा करें। पैमाइश संबंधी सभी मामलों को सूचीबद्ध करा लिया जाए तथा पैमाइश का एक कार्यक्रम बनाया जाए व संबंधित किसान को तिथि व समय की जानकारी दी जाए। जिलाधिकारी न्यायालय की तामीला रिपोर्ट लंबित होने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी, नगर मजिस्ट्रेट प्रशान्त तिवारी, एस डी एम सदर शुक्ला एसडीएम अभिषेक सिंह सहित सभी उपजिलाधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।