बलिया। दो शातिर चोर समान सहित गिरफ्तार।
रिपोर्ट-सै० आसिफ हुसैन ज़ैदी
बलिया। पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस को मिली सफलता । थाना कोतवाली पुलिस टीम नें मुखबीर की सूचना पर गायत्री मंदिर पुलिया के पास से 1. उमेश राम पुत्र स्व0 धनेश्वर राम निवासी बेदुआ थाना कोतवाली जनपद बलिया 2. संदीप वर्मा पुत्र लल्लन प्रसाद वर्मा निवासी कदम चौराहा थाना कोतवाली जनपद बलिया को गिरफ्तार किया।
जिसकी तलाशी मे दाहिने हाथ मे लिए थैले मे 01 अदद सोने की चेन(पीली धातु), 01 जोड़ी सोने का कान का झुमका (पीली धातु), 01 अदद सोने की अंगुठी (पीली धातु), 01 अदद चांदी की पायजेब (सफेद धातु), 04 अदद चांदी के सिक्के सफेद धातु, व कुल 10,500/- रुपये बरामद हुए। उक्त के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभि0 का चालान मा0 न्यायालय किया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
- उमेश राम पुत्र स्व0 धनेश्वर राम निवासी बेदुआ थाना कोतवाली जनपद बलिया
- संदीप वर्मा पुत्र लल्लन प्रसाद वर्मा निवासी कदम चौराहा थाना कोतवाली जनपद बलिया
बरामदगी का विवरण-
- अदद सोने की चेन(पीली धातु),
- 01 जोड़ी सोने का कान का झुमका (पीली धातु),
- 01 अदद सोने की अंगुठी (पीली धातु)
- 01 अदद चांदी की पायजेब (सफेद धातु)
- 04 अदद चांदी के सिक्के सफेद धातु
- 10,500/- रुपये नकद
- बरामद समान की कुल कीमत लगभग 01 लाख रूपये ।
आपराधिक इतिहास-
उमेश राम पुत्र स्व0 धनेश्वर राम निवासी बेदुआ थाना कोतवाली जनपद बलिया
- मु0अ0सं0 432/22 धारा 60 आब0 एक्ट थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
- मु0अ0सं0 51/21 धारा 60 आब0 एक्ट थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
- मु0अ0सं0 174/20 धारा 380/411/457 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
- मु0अ0सं0 183/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
- मु0अ0सं0 196/20 धारा 2,3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया0 अधि0 थाना कोतवाली जनपद बलिया।