शाहजहांपुर। गौस जिलाध्यक्ष व आरिश जमाल महासचिव चुने गए।
...... आरा मिल एसोसिएशन का किया गया गठन।
शाहजहांपुर। जनपद के समस्त आरा मशीन मालिकों की सहमति से आरा मशीन एसोसिएशन का गठन किया गया। जिसमें मुख्य तौर पर संस्थापक रंजीत सिंह और संगठन संरक्षक मोहम्मद अज़ीज़ ख़ान द्वारा आरा मशीन एसोसिएशन की कमेटी गठित की गई।
जिसमें गौस ख़ान अध्यक्ष, आरिश जमाल महासचिव, मोहम्मद नासिर उपाध्यक्ष, राहुल बत्रा सचिव, आजिमुशशान खान कोषाध्यक्ष, हरविंदर सिंह सह सचिव, शाहिद हुसैन उपाध्यक्ष, संजीव मिश्रा सचिव, जलालाबाद से वैभव गुप्ता सचिव, तिलहर से बॉबी सिंह सचिव, कटरा से संजीव शर्मा सचिव चुने गए। इस दौरान मोहम्मद अजीज खां, रंजीत सिंह, सरदार तेजेंद्र सिंह, आरिश जमाल, मोनू खान, रसीद खान (डावर), साबिर खान (भोला), वैभव गुप्ता, मुख्त्यार अहमद, मोहम्मद नासिर, अजीत सिंह, विकी गुप्ता, श्याम गर्ग, संजीव शर्मा, किरण शर्मा, मुर्शीद अली, हरदेव सिंह, हरविंदर सिंह, वाहिद बैग, शेवन खान, शाहिद हुसैन, शाहगाज ख़ान, गुलनाज तबस्सुम, मोहम्मद अखलाक, अनवर खान, जावेद खान, शमीम प्रकाश शर्मा, राहुल बत्रा, संजीव कुमार मिश्रा, आदि लोग मौजूद रहे।