कानपुर। समाजवादी पार्टी ग्रामीण ने कानपुर खंड स्नातक चुनाव की तैयारी हेतु एक अति आवश्यक बैठक।
इब्ने हसन ज़ैदी\कानपुर। समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर एवं समाजवादी पार्टी ग्रामीण के संयुक्त तत्वावधान में कानपुर खंड स्नातक चुनाव की तैयारी हेतु एक अति आवश्यक बैठक समाजवादी पार्टी ग्रामीण कार्यालय में प्रदेश कार्यालय लखनऊ द्वारा बनाए गए प्रभारियों एवं कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में संपन्न हुई।
प्रभारी एवं पूर्व विधायक सतीश निगम ने अपने संबोधन में कहा कि जितने भी मतदाता प्रत्याशी ने बनाए हैं उनकी लिस्ट हमें दे दी जाए हम लोग उनसे संपर्क कर मतदान के लिए प्रेरित करेंगे प्रभारी पूर्व विधायक मुनींद्र शुक्ला ने कहा कि लगभग 100 सालों बाद यह चुनाव समाजवादी पार्टी लड़ने जा रही है और हम सब की मेहनत से इस चुनाव को पार्टी जीत सकती है।पूर्व विधायक भगवती सागर ने मेहनत से चुनाव लड़ने पर जोर दिया और जीतने की बात कही।प्रभारी एडवोकेट केके शुक्ला ने कहा कि हम मजबूती से चुनाव लड़ेंगे बहुतायत में मतदाता समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट करेंगे।प्रभारी निवर्तमान उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह (पिंटू ठाकुर) ने कहा कि हमारे प्रत्याशी कमलेश यादव शिक्षकों की तमाम संस्थाओं से जुड़े हुए हैं जिसका लाभ हमें इस चुनाव में मिलेगा, वोटर लिस्ट से नाम और एड्रेस देखकर उनके घर पहुंचना होगा और अखिलेश की नीतियों से वह वोट हम लोगों को मिलेगा और हम भारी वोटों से यह चुनाव जीतेंगे।प्रत्याशी डॉ कमलेश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी का प्रत्याशी जब इस चुनाव में नहीं रहता था, तो हम लोग स्वरूप परिवार की मदद करते थे, हम उस परिवार से अपेक्षा रखते हैं कि, पहली बार चुनाव लड़ रही समाजवादी पार्टी को वह समर्थन देंगे, मैं पिछले कई वर्षों से इस चुनाव की तैयारी कर रहा हूं और जनसंपर्क के दौरान जिन-जिन भी मतदाताओं से मिल रहा हूं वह अखिलेश यादव के विकास और रोजगार की योजनाओं की भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहे हैं, बहुत सारे मतदाता बेरोजगारी भत्ता की तारीफ कर रहे हैं, जिससे लगता है कि हमको भारी वोट मिलेगा और हम यह चुनाव जीतेंगे ।सर्वसम्मति से नामांकन की तारीख 11 जनवरी तय की गई, प्रातः10 बजे सभी कार्यकर्ता गोकुल प्रसाद धर्मशाला सरसैया घाट पहुंचेंगे, वहां से जुलूस के रूप में कमिश्नर कार्यालय में नामांकन के लिए पहुंचेंगे।
बैठक की समाप्ति पर ग्रामीण कार्यालय के सचिव राजू अवस्थी के पिताजी के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई बैठक की अध्यक्षता ग्रामीण जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव एवं संचालन महामंत्री जितेंद्र कटिहार ने किया।बैठक में प्रमुख रूप से प्रत्याशी डॉ कमलेश यादव, प्रभारी पूर्व विधायक सतीश निगम, मुनींद्र शुक्ला, भगवती सागर, प्रभारी केके शुक्ला, नरेंद्र सिंह (पिंटू ठाकुर), अनिल सोनकर, योगेंद्र कुशवाहा, साधु यादव, सोमेंद्र शर्मा, सुरेश गुप्ता, श्याम सुंदर चाचा, सलाम इदरीसी, रियाज अहमद राजू, आर.एन. सिंह, संजय यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।