बाराबंकी। घर में लगी आग, गृहस्थी हुई खाक।
बाराबंकी। कोतवाली नगर क्षेत्र अन्तर्गत गुरुवार सुबह एक घर में लगी आग से पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गयी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाकर आस पड़ोस के घरों को बचाने में कामयाबी हासिल की।
जानकारी के अनुसार, ढकौली ग्राम पंचायत के निवासी सुधीर पुत्र पृथ्वी प्रजापति के घर में गुरुवार सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गयी और पूरी गृहस्थी धू-धू कर जलने लगी। यह सूचना फायर ब्रिगेड तक पहुंची तो आनन-फानन में अग्निशमन की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर दो घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। लेकिन इस दौरान सुधीर की गृहस्थी जलकर खाक हो गयी। सुधीर के अनुसार उसके घर का सभी सामान आग के भेंट चढ़ गया, जिसकी कुल कीमत 75 हजार रुपये के करीब हैं।