हरदोई। गड़बड़ी दिखी तो मैडम ने दिखाए तेवर, आईएएस दिव्या मिश्रा ने पंचायत घर और गौशाला का किया निरीक्षण।
हरदोई। पंचायत घर और गौशाला का निरीक्षण करने पहुंची आईएएस दिव्या मिश्रा ने गड़बड़ी दिखाई पड़ने पर सेक्रेटरी को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि ज़रूरतमंद को उसकी ज़रूरी सुविधाएं तुरंत दी जाए। अगर कोई लापरवाही बरती गई तो ऐसा करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बीडीओ/कार्यक्रम अधिकारी आईएएस दिव्या मिश्रा ने गुरुवार को अटवा असिगांव के पंचायत घर का निरीक्षण किया। उन्होंने श्रम और स्वास्थ्य कार्ड के बारे में जानकारी ली। साथ ही गांव वालों से जानना चाहा कि उन्हें कौन-कौन सी सुविधाएं दी जा रही है। वहां मौजूद सेक्रेटरी सद्दाम हुसैन से कहा कि हर ज़रूरतमंद को ज़रूरी सुविधाएं दी जाए। पंचायत मित्र नम्रता और पंचायत सहायक दिलीप कुमार से जानकारी ली कि किस तरह से सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने दो टूक लहजे में कहा कि सभी को सरकार की मंशा के मुताबिक काम करना होगा। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आईएएस दिव्या मिश्रा ने पंचायत घर के बगल में प्राथमिक विद्यालय के टूटे-फूटे दरवाज़े देख कर नाराज़गी ज़ाहिर की,कहा कि इन्हें दुरुस्त कराया जाए। प्रधान प्रतिनिधि हरिराम से कहा कि जो छोटी-मोटी कमियां हों, उन्हें अपने पास से सही करा सकते हैं। सवाल किया कि क्या रत्ती भर काम के लिए भी सरकारी बजट का रोना रोया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने गौशाला का निरीक्षण किया और वहां गोवंशो को दिए जाने वाले चारे और अन्य सुविधाओं को देखा। इस दौरान उदय सिंह, हीरालाल, सुदेश सिंह,अनुज सिंह, अनिल सिंह, सत्येन्द्र सिंह, राजेश गुप्ता और अवधेश सिंह के अलावा तमाम लोग मौजूद थे।