गया\बिहार। नगर निकाय बिजाई प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण आज ।
संवाददाता- प्रमोद कुमार यादव गया बिहार
गया\बिहार। पूरे बिहार में नगर निकाय चुनाव के कुल विजई 5099 प्रत्याशियों का शपथ ग्रहण कराया गया, राज्य में दो चरणों में फूल 124 नगर निकायों में चुनाव संपन्न हुआ है इसमें 17 नगर निकाय एवं 70 नगर परिषद और 137 नगर पंचायतों में अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित सभी पार्षदों का शपथ ग्रहण आज दिलाया गया।
इसी कड़ी में गया जिले के खिजरसराय नगर पंचायत के नए भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में मुख्य पार्षद रिंकू कुमारी एवं उप मुख्य पार्षद स्वाति सिन्हा सहित 13 पार्षदों का शपथ ग्रहण कराया गया।