सिकंदराराऊ\हाथरस। महेश पुंडीर बने सिविल बार एसोसिएशन सिकंदराराऊ के अंकेक्षक।
सिकंदराराऊ\हाथरस। सिविल बार एसोसिएशन की बैठक सुरेंद्र वशिष्ठ एडवोकेट की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें सचिव सीपी शर्मा ने रिक्त पदों पर पदाधिकारियों को मनोनीत किए जाने का प्रस्ताव रखा। सभी सदस्यों की सहमति से नए पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया। नए मनोनीत पदाधिकारियों का इस अवसर पर स्वागत किया गया।
सर्वसम्मति से हिमांशु दीक्षित को कनिष्ठ उपाध्यक्ष द्वितीय , जगदीश सैनी कोषाध्यक्ष , अभय चौहान सहसचिव प्रथम, देश दीपक यादव सह सचिव द्वितीय, वीरू सिंह सह सचिव तृतीय एवं महेश पुंडीर को अंकेक्षक चुना गया। इस अवसर पर अजय पुंडीर , सलीम कुरेशी , नंदकिशोर शर्मा , उदयवीर सिंह चौधरी, बनारसी दास गुप्ता, आनंद पालीवाल, जय नारायण माहोर, कुलदीप , संजय यादव, विकास यादव, जगदीश प्रसाद सैनी , ओम शिव उपाध्याय , समाज प्रिय रत्न , चंद्रभान सिंह, मनीष सिंह बघेल , धर्मेंद्र शर्मा, बृजभान सिंह चौहान , अजीत भारद्वाज, सीमा कुमारी , मनोज कुमार सिसोदिया , वीरू सिंह एडवोकेट, देवव्रत यादव, महेश पुंडीर, आकाश चौहान, भूपेंद्र सिंह, आकाश पुंडीर, नरेश बघेल, प्रबल प्रताप बघेल, देश दीपक , हरी प्रताप सिंह , अमित गुप्ता, ललित कुमार बघेल आदि उपस्थित थे।