कासगंज। खराब हुई विद्युत लाइन को सही करने चढ़े लाइनमैन की करंट लगने से मौत, नीचे गिरते ही सिर हुआ धड़ से अलग।
अतुल यादव (रवि)\कासगंज। जनपद की कोतवाली कासगंज क्षेत्र के गली जौरा भौरा की गली विहारी चौक में विधुत लाइन सही करते समय एक लाइन मेन करंट की चपेट में आ गया,लाइन मेन को करंट इतना जोर से लगा,की लाइन मेन का सर धड़ से कटकर अलग गिर गया,ओर हादसे में लाइन मेन की दर्दनाक मौत हो गई,वही घटना के बाद स्थानीय लोगो की भारी संख्या में मौके पर भीड़ जमा हो गई,वही घटना के काफी देर तक ना तो विधुत विभाग ओर पुलिस विभाग का कोई अधिकारी मौके पर पहुंचा ना पुलिस कर्मी।
आपको बतादे घटना कासगंज जनपद की कोतवाली कासगंज क्षेत्र के गली जौरा भौरा के विहारी चौक की है,जहां विहारी चौक पर लगे विद्युत ट्रांसफार्मर पर राजेन्द्र नाम का लाइन मेन विजली सही करने के लिए चढ़ा था, तभी विजली सही करते समय लाइनमेन विद्युत लाइन की चपेट में आ गया। करंट की चपेट में आकर लाइन मेन ट्रांसफार्मर से नीचे गिर गया, इस भिभत्स हादसे में लाइन मेन का सिर कटकर धड़ से अलग हो गया तथा उसकी दर्दनाक मौत हो गई। फिलहाल घटना के बाद अभी इस बात का पता नही चल सका है,कि लाइनमैन को कैसे करंट लगा? घटना में किसकी लापरवाही रही? स्थानीय लोगो का कहना है कि लाइनमैन शट डाउन लेकर विद्युत ट्रांसफार्मर पर चढ़ा था,तभी अचानक किसी ने लाइन शट डाउन खोल दिया,जिससे लाइन मेन करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोगो की भीड़ जमा हो गई ,लेकिन घटना के एक घण्टा बीत जाने के बाद विद्युत विभाग और पुलिस विभाग का कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नही पहुंचा है।