देवरिया। पंचायत भवन की घटिया गुणवत्ता पर डीएम ने जतायी नाराजगी, पंचायत सचिव निलंबित।
...... तकनीकी समिति करेगी परियोजना की जांच
देवरिया। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने ग्राम चौपाल के तहत जनसमस्याओं की ग्राम पंचायत बरवा मे सुनवाई की। पंचायत भवन के निर्माण की घटिया गुणवत्ता मिलने पर गहरी नाराजगी जतायी तथा उत्तरदायित्व तय करते हुए पंचायत सचिव सत्येंद्र यादव को निलंबित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने घटिया वर्कमैनशिप एवं फिनिशिंग की जाँच हेतु तकनीकी समिति का गठन करने का भी निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने वर्ष 2020 में 10.71 लाख रुपये की लागत से बने नवीन पंचायत भवन की खराब गुणवत्ता पर एडीओ पंचायत तथा पंचायत सेक्रेटरी को कड़ी फटकार लगाई। डीएम ने हाल में लगे नए दरवाजे के मानकविहीन हैंडल तथा खराब गुणवत्ता के प्लाय के प्रयोग पर गहरा असन्तोष व्यक्त किया। डीएम के हाथ लगाते ही पंचायत भवन की खिड़की उखड़ गए। निरीक्षण के समय शौचालय में पानी नहीं आ रहा था। जिलाधिकारी ने पूरे पंचायत भवन परिसर को चारदीवारी बनाकर सुरक्षित करने का निर्देश दिया।