देवबंद। रालोद की किसान पंचायत में प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर समस्याओं के निराकरण की मांग की।
शिबली इकबाल\देवबंद। राष्ट्रीय लोकदल के किसान संदेश अभियान के तहत तहसील देवबंद क्षेत्र के गुनारसा और नूनाबड़ी गांव में किसान पंचायत का आयोजन हुआ। पंचायत में किसानों ने बकाया गन्ना मूल्य भुगतान समेत समस्याओं के निराकरण की मांग सरकार से की। पंचायत में पूर्व मंत्री एवं रालोद के जनपद प्रभारी योगराज सिंह ने कहा कि वर्तमान गन्ना पेराई सत्र आधा गुजरने को है,लेकिन प्रदेश सरकार गन्ना मूल्य घोषित नहीं कर रही है।
![]() |
मुख्यमंत्री के नाम खुला पत्र दिखाते यूनियन कार्यकर्ता |
जबकि गत वर्ष चुनावी वर्ष होने के कारण सरकार ने 26 सितंबर को ही गन्ना मूल्य मूल्य घोषित कर दिया था।रालोद की मांग है कि सरकार जल्द से जल्द गन्ना भाव घोषित करें।प्रदेश महासचिव चै. धीर सिंह ने कहा कि योगी सरकार किसानों से किए अपने वादे पूरे नहीं कर रही है। जिलाध्यक्ष राव कैसर सलीम ने कहा कि सरकार किसानों को बकाया गन्ना भुगतान नहीं दिला रही है,जिससे किसान आर्थिक संकट से गुजर रहा है।इस दौरान काफी संख्या में किसानों ने सीएम को मांगों से संबंधित ज्ञापन भेजे। शोएब प्रधान, फरमान राव,शहजाद राव, अनिल कुमार, मदन सिंह, चैधरी नेपाल सिंह, विक्रम चैधरी, रविंद्र कुमार,राव जहांगीर,आरिफ मुखिया, मदनपाल, योगेंद्र सिंह, धर्मेंद्र प्रधान आदि मौजूद रहे।