हरदोई। मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध चला अभियान, कई नमूनों को जांच हेतु भेजा गया।
हरदोई। दूसरे दिन मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध सहायक आयुक्त खाद्य सतीश कुमार व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ए के पाठक के नेतृत्व में एक अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत बघौली में श्याम बाबू की दुकान से पिसी हल्दी का एक नमूना,
जितेंद्र के यहां से बेसन का लड्डू का नमूना, दिलीप के यहां से बूंदी के लड्डू का नमूना व पनीर का एक नमूना, पहुंतेरा में जहीर के कलेक्शन सेंटर से मिश्रित दूध का एक नमूना, माधवगंज स्थित रामबाबू गुप्ता के यहां से खोए का एक नमूना संगृहीत किया गया।
सभी खाद्य कारोबार करताओं को खाद्य सुरक्षा व स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। नमूनों को जांच हेतु भेजा जा रहा है रिपोर्ट आने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजीत सिंह,घनश्याम वर्मा, खुशीराम व अनुराधा कुशवाहा शामिल रहे।