हरदोई। शनिवार को होगी नई कैबिनेट की ताजपोशी।
हरदोई। बार एसोसियेशन की नई कैबिनेट के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह एवं वार्षिकोत्सव शनिवार को दोपहर 1.00 बजे से धूमधाम से होगा। बार एसोसियेशन के हुए चुनाव में विभिन्न पदों पर निर्वाचित हुए पदाधिकारियों को शनिवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। बार एसोसियेशन के इस समारोह में मुख्य अतिथि उच्च न्यायालय इलाहाबाद लखनऊ पीठ के न्यायमूर्ति शमीम अहमद होंगे।
- शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे यह मेहमान
बार एसोसियेशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह के साक्षी होगें उच्च न्यायालय इलाहाबाद पीठ लखनऊ के जस्टिस शमीम अहमद , जनपद न्यायाधीश राजकुमार सिंह, राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल, सांसद जयप्रकाश, पूर्व महाधिवक्ता राघवेन्द्र सिंह, विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदेश बार काउंसिल के सह अध्यक्ष एवं सदस्य प्रशांत सिंह अटल , बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष एवं सदस्य अजय कुमार शुक्ला, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्विवेदी मौजूद रहेंगे।
- ये पदाधिकारी लेंगे पद एवं गोपनीयता की शपथ
बार एसोसियेशन के होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में दस पदाधिकारियों में नवनिर्वाचित अध्यक्ष उदयवीर सिंह भदौरिया, महामंत्री आदर्श कुमार पाण्डेय सहित वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद कुमार त्रिपाठी, उपाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, शिवनंदन लाल पांडेय, कनिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह, तीन संयुक्त मंत्रियों में शुभम द्विवेदी, रजत मिश्रा, विनय गुप्ता, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप सिंह, कार्यकारिणी के बारह सदस्यों में सुनीत कुमार बाजपेई, उमाशंकर राजपूत, धीरेन्द्र सिंह, कु0 महामहिमा श्रीवास्तव, अनिल गुप्ता, जितेन्द्र बाजपेई, शुभम गुप्ता, शुभम सिंह, हरिओम पाण्डेय, नीलू त्रिवेदी, आलोक तिवारी, हर्षितकान्त गुप्ता पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे।