Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    हरदोई। शराब माफिया की डेढ़ करोड़ की सम्पत्ति की गई कुर्क।

    ....... उ.प्र. गिरोह बंद अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई

    हरदोई। पुलिस ने नायब तहसीलदार की मौजूदगी में शराब का अवैध कारोबार करने वाले शातिर वीरपाल सिंह की डेढ़ करोड़ की सम्पत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की है। इससे पहले गांव में डुगडुगी पिटवाई गई कि उ.प्र.गिरोहबंद अधिनियम के तहत डीएम के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई की जा रही है।कुर्क की गई सम्पत्ति न तो बेंची जा सकेगी,न तो उसे किराए पर दिया जा सकता है।

    बताया गया है कि बघौली थाने के अडंगापुर निवासी वीरपाल सिंह पुत्र कृष्ण पाल सिंह ने शराब के अवैध कारोबार से गैर कानूनी तरीके से करोड़ों रुपयों की सम्पत्ति इकट्ठा की। वीरपाल सिंह के खिलाफ गैगेस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जा चुकी है। 

    बुधवार को नायब तहसीलदार और सीओ बघौली विकास जायसवाल के साथ कछौना एसएचओ संदीप सिंह ने वीरपाल के एक प्लाट,एक महिन्द्रा जीटो गाड़ी को मिला कर चार सम्पत्तियों की कुल कीमत एक करोड़ 45 लाख रुपये है,को कुर्क किया गया है। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया है कि वीरपाल सिंह काफी शातिर किस्म का है,उसने शराब के अवैध कारोबार से सम्पत्ति इकट्ठा की थी,जिसे डीएम के आदेश पर कुर्क कर लिया गया है। एसडीएम सदर को रिसीवर नियुक्त किया गया है।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.