बलिया। कुलाधिपति की अध्यक्षता में चन्द्रशेखर विवि का चौथा दीक्षांत समारोह आयोजित।
रिपोर्ट-सै० आसिफ हुसैन ज़ैदी
....... 34 विद्यार्थियों को दिये गोल्ड मेडल, 25220 को दी गयी उपाधि
बलिया। बलिया के जननायक चंद्रशेखर विसश्वविद्यालय में आयोजित चतुर्थ दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची उत्तर प्रदेश कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 28 छात्राओं सहित 34 छात्रों को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया।
छात्रों को दिलाया भरोसा कहा पूरी पारदर्शिता के साथ हो रही है नियुक्तियां इसमें किसी MP, MLA और बडे लोगो की नही होगी दखलंदाजी ।आनंदीबेन पटेल ने मंच से कहा आने वाले पांच सालों में 100 फीसदी महिलाएं रहेंगी आगे अभी भी है 80 और 20 का है आंकड़ा।आने वाले समय मे शिक्षित लड़कियों के शादी के लिए नही मिलेंगे शिक्षित लड़के जताई चिंता।
वही राज्यपल ने लोगो को दी बड़ी नसीहत देते हुए कहा खाना पीना अच्छी बात है लेकिन खाना चाहिए पीने से दूर रहना चाहिए, हम सब जानते हैं यह शरीर के लिए नुकसान दे है ,लेकिन चस्का है चस्का । लोगो को दिलाया शराब नही पीने का संकल्प ।
मंच से संबोधन