कानपुर। कार्मिकों को नगद भत्ता, जाड़े में ठहरने की समुचित व्यवस्था व अस्वस्थ कार्मिकों को चुनाव ड्यूटी से अवमुक्त कराने की मांग परिषद ने जिलाधिकारी से की।
इब्ने हसन ज़ैदी\कानपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर स्नातक/शिक्षक विधान परिषद् सदस्य निर्वाचन में लगे कार्मिकों को नगद भत्ता मतदान स्थल पर दिए जाने की मांग की है।
अवस्थी ने बताया कि विधान परिषद् सदस्य निर्वाचन में लगे कार्मिकों को इस भीषण ठण्ड में उनके ठहरने, मतदेय स्थल तक बस से भेजने व अस्वस्थ कार्मिकों को चुनाव ड्यूटी से अवमुक्त कराने की भी माँग की है।परिषद ने कार्मिकों की समस्याओं के निस्तारण हेतु अपने पत्र में मुख्य विकास अधिकारी को भी संदर्भित किया है। माँगपत्र देने में प्रमुख रूप से इं.ए एन द्विवेदी, इं. कोमल सिंह, रणधीर सिंह यादव, धर्मेन्द्र अवस्थी, साहब सरताज, मंजूरानी कुशवाहा आदि शामिल रहे।