अयोध्या। नियमित करने की मांग को लेकर शिक्षा मित्रों ने किया प्रदर्शन।
.......... कहा-प्रदेश सरकार ने मांग न मानी तो 11 व 12 जनवरी को करेंगे शिक्षामित्र सम्मान बचाओ रैली
अयोध्या। सिविल लाइन स्थित गांधी पार्क में सोमवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के बैनर तले शिक्षामित्रों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। शिक्षा मित्रों ने प्रदेश सरकार से नियमित करने की मांग किया है। शिक्षा मित्रों का कहना है कि यदि हमारी मांगे प्रदेश सरकार नहीं मानती है ,तो 11 और 12 जनवरी को शिक्षा मिशन शिक्षा मित्र सम्मान बचाओ रैली करेगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार व शासन की होगी।
यह प्रदर्शन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा के नेतृत्व में शिक्षामित्रों द्वारा किया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मित्र संघ के पदाधिकारियों और शिक्षा मित्रों ने धरना प्रदर्शन कर सरकार को चेताने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हमारी प्रमुख मांगे शिक्षामित्रों को नियमावली में संशोधन करके पुनः नियमित किया जाना है। इसके साथ-साथ नई शिक्षा नीति में शिक्षामित्रों को भी सम्मिलित करते हुए उनका भविष्य सुरक्षित किया जाए।
शिक्षामित्रों का समायोजन प्रक्रिया पूर्ण होने तक प्रदेश के शिक्षामित्रों को 12 महीने और 62 वर्ष तक जीवन यापन लायक वेतन दिया जाए। इसके साथ ही मृतक शिक्षामित्रों के परिजनों को सहायता राशि व उनके आश्रितों को नियुक्ति प्रदान की जाए। इसलिए हमारी और समझ शिक्षामित्रों की मांग है कि सभी की मांगों को अविलंब पूर्ण करें जिससे शिक्षामित्रों का भविष्य सुरक्षित हो सके।